डा. पूनम रानी को अमृता शेरगिल सम्मान से किया गया सम्मानित

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट की विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी को उत्तर प्रदेश की उत्कर्ष ललित कला अकादमी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान- 2024 से सम्मानित किया गया। अकादमी ने देश भर से कला के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने वाली 43 महिला कलाकारों का चयन किया था। अकादमी के अध्यक्ष कला भूषण डा. राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि यह अकादमी देश भर में कलाकारों के साथ मिलकर कला के विभिन्न विषयों पर कलात्मक आयोजनों को बढ़ावा देने में सदैव अग्रसर रही है। कला क्षेत्र में डा. पूनम रानी के विशेष गतिविधियों को देखते हुए इस सम्मान के लिए दोबारा उनका चयन किया गया है। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दिकी, प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यशाला में बनाए आकर्षक चित्र
एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन पुराना किला नई दिल्ली में रविवार को हुआ। आयोजन नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट एवं ललित कला अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से हुआ। इस एक दिवसीय चित्रकार कार्यशाला में मंगलायतन विश्वविद्यालय के शिक्षक डा. रामकृष्ण घोष, अजय सिंह राठौर व उदय सिंह कुशवाह ने 17 विद्यार्थियों सहित हिस्सा लिया। बीएफए विजुअल आर्ट के विद्यार्थी जहान्वी, ज्योति, मुस्कान, शांभवी, विपिन, अभिषेक, नंदिनी, गुंजन, ज्योति गौतम, शिवेंद्र, मयंक, सुशांत, फराह, खुशी अग्रवाल, निशा, प्रिया,  खुशी राजपूत ने विकसित भारत शीर्षक पर आकर्षक चित्र बनाएं। 

Related posts