मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर तरुण उपाध्याय और मिस फ्रेशर वंशिका, मिस्टर इवनिंग प्रियांशु व मिस इवनिंग काकुल को चुना गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो. पीके दशोरा व कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति ने विद्यार्थियों को प्रेेरित करतेे हुए कहा कि वह एक दूसरेे के सहायक बनें। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने भाव नृत्य की प्रस्तुत दी। रैंप पर जूनियर्स ने वाॅक कर अपना परिचय दिया। निर्णायक डा. अशोक उपाध्याय, डा. रवि शेखर, डा. शगुफ्ता परवीन रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग शाक्य ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक डा. नियति शर्मा रही। संचालन कंचन व सिद्धार्थ ने किया। इस अवसर पर प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. शालू, डा. दीपिका बांदिल, डा. सुजीत महापात्रा, डा. विपिन कुमार आदि थे।