मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने हृदय स्वास्थ्य के महत्व को समझने और जागरूकता बढ़ाने को सक्रिय रूप से भाग लिया। मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उन्होंने अपने कला कौशल के माध्यम से हृदय स्वास्थ्य, रोगों के निदान व स्वस्थ खान-पान के महत्व को प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने हृदय स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचारों को सरल और स्पष्ट तरीके से साझा करते हुए प्रस्तुतियां दी। जिसमें उन्होंने हृदय रोगों के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. राजेश धाकड़, डा. धीरेन्द्र कुमार, डा. दीपशिखा सक्सेना, भावना राज ने योगीराज श्रीकृष्ण के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सिद्धा, दीक्षा, कशिश एवं प्रस्तुति में गरिमा त्यागी, शाहरुख शाह, अभिषेक राज ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक भावना राज व डा. भारतेन्दु सिंह चौहान रहे। संचालन प्रथम पंडित ने किया।