दीपोत्सव है एकता, प्रेम व भाईचारे का प्रतीक : कुलपति

Spread the love

-मंगलायतन विश्वविद्यालय के राजरत्न छात्रावास में दीपोत्सव का भव्य आयोजन

मंगलायतन विश्वविद्यालय के राजरत्नछात्रावास ने दीपोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। भव्य कार्यक्रम ने न केवल परिसर को रोशन किया, बल्कि सभी छात्रों के चेहरों पर खुशी के रंग भी बिखेरे। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीके दशोरा उपस्थित रहे। उन्होंने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।

कुलपति ने शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मकता और एकता के संदेश के साथ प्रेरित किया। उन्होंने कहा दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं है, बल्कि यह एकता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। हमें इस पर्व के माध्यम से एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गायन व नाटक प्रस्तुत किए गए। छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने प्रसन्नता व्यक्त की। संयोजक डा. सिद्धार्थ जैन रहे। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव डा. जितेंद्र यादव, सहायक वार्डन अमित, आशीष कुशवाह, डिगम्बर के साथ छात्र सुमित, सोनू, विश्वास, जया शंकर, कमलेश, अमन, रोशन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related posts