सफलता प्राप्त करने के लिए अवसर तलासने पड़ते हैं: कुलपति

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड रिसर्च सेंटर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्सव की सफलता के लिए मन से भाग लेना आवश्यक है। विधि के क्षेत्र में करियर के बड़े अवसर हैं। लेकिन जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अवसर तलाशने पड़ते हैं। विधिक ज्ञान तो किताबों से प्राप्त हो जाएगा, उस ज्ञान का प्रयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करेगा। अच्छा अधिवक्ता बनने के लिए पढ़ाई के साथ चिंतन, मनन करना पड़ता है।
इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित की। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर मीना गुप्ता एवं मिस्टर फ्रेशर हर्षत चौहान को चुना गया। विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। निर्णायक डा. सुजीत महापात्रा, डा. संजय पाल, मनीषा उपाध्याय रहे। विभाग के डायरेक्टर प्रो. जहीरुद्दीन ने सभी का आभार व्यक्त किया। समन्वयक डा. विकास शर्मा रहे। आयोजन में डा. हैदर अली, जितेंद्र यादव, डा. ममता रानी, कृष्णा, डा. सैयद रजा का सहयोग रहा। संचालन हितांशु व सपना ने किया।

Related posts