भारत संकल्प यात्रा का प्रचार कर लोगों को करें जागरूक

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने रेडियो नारद के तत्वावधान में भारत सरकार की योजनाओं की जागरूकता के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अभिषेक सिंह रहे। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार गौतम के निर्देशन में नगर पंचायत कार्यालय बेसवां में किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं, जैसे स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, उज्वाला योजना, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छह करोड़ गोल्डन कार्ड बनाकर नया कृर्तिमान हासिल किया जिसमें अलीगढ का इगलास ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहा और साथ ही इगलास क्षेत्र के अंतर्गत पांच नए समुदायिक स्वास्थ केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बीमा योजना, आयुष्मान गोल्डन भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की जानकारी भी साझा की। संचालन वीर प्रताप सिंह ने किया। मयंक जैन ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के आयोजन में चेयरमैन कुंवर राज सिंह का सहयोग रहा। इस अवसर पर दिनेश कुमार, राम सिंह, अनिल कुमार, छात्र ज्ञानेंद्र, अव्दुल, हरीश, अर्जुन, दीपशिखा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहु एवं सहायिकाओं ने भी प्रतिभाग किया।

Related posts