कार्यशाला में दी डेटा साइंस व क्लाउड कंप्यूटिंग की जानकारी

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अनुभवी प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का विषय डेटा साइंस एंड एडब्लूएस क्लाउड कंप्यूटिंग था। कार्यशाला में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड काॅमर्स विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यशाला में एप्पवार्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के डेटा साइंटिस्ट जितेंद्र कुमार ने डेटा सांइस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षक अमन आर्य ने क्लाउड कंप्यूटिंग पर चर्चा करते हुए इसके लाभ और हानि के संबंध में बताया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए टेक्निकल सवालों पर प्रशिक्षकों ने अपनी राय दी और निजी अनुभव भी साझा किए। वहीं उद्यमिता के परिप्रेक्ष्य में की जानी वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलता है। कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समन्वयक लव मित्तल व डा. सोनी सिंह रहे। आभार व्यक्त प्रो. सिद्धार्थ जैन ने किया। इस अवसर पर संदीप चैधरी, भावना सिंह, शालू अग्रवाल, विकास वर्मा आदि थे।

Related posts

2 Thoughts to “कार्यशाला में दी डेटा साइंस व क्लाउड कंप्यूटिंग की जानकारी”

  1. meucassino.org

    Awesome post! Join the fun at https://meucassino.org for up to R$1,000 welcome bonus, progressive jackpots, and instant PIX withdrawals. Date: 2025-11-16 23:12:49 (-03).

  2. Its like you read my mind! You seem to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with some pics to drive the message home a bit, but instead of that, this is fantastic blog. A fantastic read. I will certainly be back.

Leave a Comment