समय का सदुपयोग करें खिलाड़ी: सिद्दी विरेशम

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय टूर्नामेंट का हुआ समापन
मंगलायतन विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर विभागीय टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। टूर्नामेंट में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज के विजेता रहे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने विजेताओं को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से समय का सदुपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो समय के साथ चलता है वह सफलता प्राप्त करता है। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि अध्ययन के साथ खेल भी आवश्यक हैं। खेल में हार जीत होती रहती है। खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में वॉलीनाइटस् ने प्रथम व सुपरकिंगस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में सिंगल में चेतना व अनुज शर्मा, डबल्स में चेतना व दिव्यांशी, अनुज व राघवेंद्र विजयी रहे। टेबल टेनिस सिंगल में सीमा व आयुष, डबल्स में विदयांशी व शालिनी, अभिनव व आर्यन प्रथम रहे। शतरंज में निवेश व कोहिना विजयी रहे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संयोजक प्रो. सिद्धार्थ जैन, समन्वयक कोच सरताज खान, भावना राज, राम गोपाल सिंह, नसीम खान रहे। निर्णायक की भूमिका में ज्ञानेंद्र, शिवम, रितिक, अंशिका, चेतना, अनुज, यश, अभिषेक, अनुराग रहे। इस अवसर पर प्रो. रविकांत, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. आरके शर्मा, कैप्टन लक्ष्मण सिंह आदि थे। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने आयोजक व विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts