मंगलायतन विश्वविद्यालय के सुमंगलम हॉस्टल में बुधवार को ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में बलिदान हुए रणबांकुरों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के सैनिक 24 घंटे सीमा पर तैनात रहकर सरहदों की सुरक्षा करते हैं। इतना ही नहीं देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान पर खेलकर बलिदान भी हो जाते हैं। प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर डा. रेखा रानी, डा. सौरभ मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, मयंक जैन, शिवम, विपलभ, वैभव, आर्यन, रिशव जाट, अमन आदि का सहयोग रहा।