अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आईबीएमसी द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन शिप्रा सभागार में किया गया। कार्यक्रम में एमबीए, बीबीए व बीकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को जूनियर्स ने विदाई दी। इस दौरान गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा व कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलपति ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद छात्रा अंजली गुप्ता ने प्रथम आराध्य श्रीगणेश वंदना पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अर्पित ने गीत व उत्कर्ष जैन ने कविता पाठ किया। महिमा, रिचा व राखी ने नृत्य की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। विदेशी छात्रा हवीले मोना ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विवि में पढ़ाई के दौरान अपने अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल विजेता व मिस्टर फेयरवेल अभिषेक को चुना गया। वहीं मिस्टर परफोर्मर विशाल व मिस परफोर्मर ज्योति रहीं। सभी विजेताओं को विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा व प्रो. अनुराग शाक्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. पूनम रानी, डॉ. सोनी, डॉ. विकास शर्मा व लव मित्तल रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में किया गया। अनुशासन व्यवस्था डॉ. सौरभ कुमार व डॉ. अंकुर अग्रवाल ने संभाली। संचालन लक्ष्मी शर्मा व अभिषेक लवानिया ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में रोहित, मयंक, महक, तनु, तालिब, दशरथ, प्रखर, दानिश व जीवन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. उल्लास गुरुदास, विकास वर्मा, डॉ. निशा खान, डॉ. नियति शर्मा आदि मौजूद रहे।
चित्र परिचय : 1- मंविवि में मिस्टर व मिस फेयरवेल को किया गया सम्मानित। 2- कार्यक्रम को
संबोधित करती विदेशी छात्रा हवीले मोना। 3- मंविवि में कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देती छात्रा।
Thanks , I’ve recently been looking for information approximately this topic for ages and yours is the greatest I
have discovered till now. But, what concerning the conclusion? Are you sure concerning the source?