अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में आईबीएमसी द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन शिप्रा सभागार में किया गया। कार्यक्रम में एमबीए, बीबीए व बीकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को जूनियर्स ने विदाई दी। इस दौरान गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा व कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलपति ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद छात्रा अंजली गुप्ता ने प्रथम आराध्य श्रीगणेश वंदना पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अर्पित ने गीत व उत्कर्ष जैन ने कविता पाठ किया। महिमा, रिचा व राखी ने नृत्य की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। विदेशी छात्रा हवीले मोना ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विवि में पढ़ाई के दौरान अपने अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल विजेता व मिस्टर फेयरवेल अभिषेक को चुना गया। वहीं मिस्टर परफोर्मर विशाल व मिस परफोर्मर ज्योति रहीं। सभी विजेताओं को विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा व प्रो.…
Read More