पौधे लगाने से मिलेगा स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण: प्रो. पीके दशोरा

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान हरियाली को बढ़ावा देने के पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए काम करने का संदेश दिया गया। विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपित किए।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। पौधरोपण केवल प्रतीकात्मक नहीं बल्कि हमारे पर्यावरण के प्रति समर्पण का प्रमाण है। इससे हमें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करें। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि यह पौधरोपण कार्यक्रम सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं है। विश्वविद्यालय के पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। इसके साथ ही संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे अपने आस-पास पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाने के लिए महती भूमिका निभाएं। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. मनोज वाष्र्णेय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, डा. राजेश उपाध्याय, डा. केपी सिंह, डा. संतोष गौतम,  डा. संतोष गौतम, डा. पीसी शुक्ला, डा. अशोक उपाध्याय, डा. प्रीति पंकज, डा. सौरभ मिश्रा, जितेंद्र यादव, मोहन माहेश्वरी, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, ताराचंद उपाध्याय आदि थे।

Related posts