मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों को ज्ञान और कौशल से प्रशिक्षित करने के लिए था। कार्यक्रम में अचानक हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की स्थिति में प्राथमिक मदद प्रदान करने की आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
डा.फैज खान ने कार्यक्रम में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक का उपयोग करने सहित बीएलएस के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। नेहा कुशवाहा और एनएसएस के प्रतिभागियों ने डमी डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से जीवन की आपात स्थितियों में बचाव की जानकारी दी। प्रतिभागियों ने सिखाए गए कौशल और ज्ञान की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय बेहतर शिक्षा के साथ लोगों को आपात स्थितियों के लिए तैयार करने और जीवन को बचाने में मदद करने के अपने प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. शिवराज त्यागी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम समन्वयक प्राचार्य डा. राजेश धाकड़, सह समन्वयक डा. पीसी शुक्ला व डा. निधि सोनी रहे। इस अवसर पर प्रो. रविकांत, डा. राजेश उपाध्याय आदि थे।