-मंगलायतन विश्वविद्यालय में मनाया गया लोहड़ी का पर्व
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई पांच व छह के तत्वावधान में लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद सुमंगलम छात्रावास के सामने आलाव जलाकर गीत संगीत के साथ लोक नृत्य का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पधारे कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने अग्नि प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलसचिव ने कहा कि पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। सभी पर्वों को परस्पर सहयोग एवं सद्भाव से मनाना हमारी परंपरा रही है। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने कहा कि ऐसे उत्सव समाज को एकजुट कर भाईचारा बढ़ाने का काम करते हैं। विद्यार्थियों ने अग्नि के चारों ओर खड़े होकर सभी के कल्याण और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की। तान्या, निखिल, कुनिका ने नृत्य की प्रस्तुति दी तो वहीं अजिता ने गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। सभी विद्यार्थियों ने लोहड़ी कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया और रेवड़ी, मूंगफली का रसास्वादन किया। योगेश कौशिक ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन मयंक जैन ने किया। कैप्टन लक्ष्मण सिंह, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, डा. रेखा रानी, शिवम, ज्ञानेंद्र, विशाल, राहुल, दीपक, हर्ष आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। इस अवसर पर प्रो. अनुराग शाक्य, डा. संतोष गौतम, अमित कुमार, रामगोपाल सिंह, वीर प्रताप, डा. सौरभ मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, आदि थे।