स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाने और उनके अंदर देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से मंगलायतन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ‘‘इट्स ऑल इन द माइंड’’ थी। राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय व तृतीय इकाई के सहयोग से मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव संबोधन भी प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने सुना। मुख्यमंत्री ने असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत, स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के रूप में भारत को ऐसी ऊर्जा मिली थी जो आज भी हमारे देश को ऊर्जावान किए हुए है। उनकी शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के आयोजन में रामगोपाल सिंह, प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. सोनी सिंह, लव मित्तल, तरुण शर्मा, शाहिद फरीदी आदि का सहयोग रहा।
Related posts
-
वेबिनार में विद्यार्थियों को प्रदान की नवीनतम कौशल की समझ
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल द्वारा ‘‘ऑन कैंपस और ऑफ कैंपस अवसरों... -
मेजर ध्यानचंद के जीवन से खिलाड़ियों को लेनी चाहिए प्रेरणा
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की पांचवी इकाई द्वारा मेजर ध्यानचंद की... -
संस्कृत प्रतियोगिता में मंगलायतन विवि की छात्रा सम्मानित
Spread the loveअलीगढ़। खुर्जा के एपीके महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह पर्व का आयोजन किया गया था।...