कर्मचारियों को दिया आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में हाउसकीपिंग व कैंटीन कर्मचारियों को अचानक लगी आग पर काबू पाने व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आग के प्रकार बताने के साथ ही आग बुझाने के तरीकों से अवगत कराया गया।
फायर सेफ्टी ऑफिसर एंड फैसिलिटी सुपरवाइजर कुलदीप सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए संस्थान में लगे हुए फायर सिस्टमों को कैसे प्रयोग किया जाए तथा आग लगने पर तत्काल कैसे काबू पाया जाए, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अग्निशमन यंत्र चलाने के सही तरीकों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आग चार प्रकार की होती है। कागज, कपड़ा आदि में लगी आग, पेट्रोल-डीजल में लगी आग, इलेक्ट्रिकल वस्तुओं में लगी आग और धातु में लगी आग। चारों तरह की आग को बुझाने के लिए अलग-अलग अग्निशमन यंत्र प्रयोग में लिए जाते हैं। इस दौरान खुले में आग लगाकर उसे बुझाने का माॅक ड्रिल भी करके दिखाया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से आपातकालीन स्थिति से निपटने में मदद मिलती है। प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।

Related posts