मंगलायतन विश्वविद्यालय में अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित करने के लिए भेजे गए अक्षत कलश का मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्वागत किया गया। अक्षत कलश यात्रा निकाल कर श्रीराम के जयकारे लगाए। विश्वविद्यालय प्रांगण स्थित माँ जगदम्बा मंदिर पर कलश पूजन के बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण दिया गया।
समाजिक कार्यकर्ता योगेश आर्य, प्रेम किशन, शीलेंद्र शर्मा, नितिन अग्रवाल, उदित गौड़, रामकुमार, मोहित आदि अक्षत कलश लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे। मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने अक्षत कलश का स्वागत किया। रामधुन व श्रीराम के जयघोष के साथ प्रांगण में यात्रा निकाली गई। जिसमें विद्यार्थियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को पूजित अक्षत का वितरण करने के साथ ही आमंत्रत दिया। कुलपति ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सभी के हैं, हमारे समय में राम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते देखना सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, डा. पीसी शुक्ला, डा. सौरभ मिश्रा, डा. संतोष गौतम, उन्नी कृष्णन आदि थे।

Related posts