मंविवि में तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से दी जा रही शिक्षा
अलीगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा मंगलायतन विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के रोजगार परक शिक्षा के सपने को सच करने में मदद करता है। अलीगढ़ में आयोजित औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी, अलीगढ़ महोत्सव (नुमाइश) की चकाचौंध में भी मंगलायतन विश्वविद्यालय शामिल हुआ है। विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षात्मक स्टाल लगाई गई है। इस स्टाल के माध्यम से महोत्सव में आए छात्र-छात्रा एवं अभिभावक पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
स्टाल का कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य में रोजगार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मंविवि में प्रोफेशनल, जॉब ओरिएंटेड एवं उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। स्टाल के माध्यम से उच्च शिक्षा व विश्वविद्यालय के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। वहीं कुलसचिव ब्रिगे. समरवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च-गुणवत्ता का माहौल विद्यार्थियों को सीखने के साथ ही बेहतर परिणाम देने में सहायक है। प्रदूषण रहित हरे भरे परिसर में स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब के साथ प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि छात्रों की रुचि के हिसाब से विवि में कोर्स संचालित हैं। इस अवसर पर प्रो. वाईपी सिंह, प्रो. आरके शर्मा, डा. सौरभ कुमार, डा. हैदर अली, डा. अशोक उपाध्याय, डा. पूनम रानी, अली अख्तर, असलान, सुशांत शर्मा, धीरेश उपाध्याय आदि थे।
Awsome post and right to the point. I am not sure
if this is truly the best place to ask but do you people have any
thoughts on where to hire some professional writers?
Thank you 🙂 Lista escape room
With social media becoming a primary source of travel information, a single captivating photo has emerged as a vital tool for attracting tourists.이천출장안마 For the MZ generation, factors like photo zones, upscale accommodations, trendy cafés, and restaurants take priority when choosing travel destinations.