मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान में पुरातन छात्र डा. हिमांशु जैन का अमेरिका से आगमन हुआ। हिमांशु जैन वर्तमान में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी न्यू जसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) के पद पर कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय में उन्होंने कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा एवं प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के उपरांत सभी शिक्षाविदों के साथ उन्होंने एक बैठक की तथा प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों के साथ क्रॉस कल्चर मैनेजमेंट पर महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। उन्होंने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय का मेरे जीवन में उल्लेखनीय योगदान है एवं इसके लिए आभारी रहूंगा। ज्ञातव्य है कि हिमांशु जैन ने प्रबंधन संस्थान से वर्ष 2022 में प्रो. सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में शोध उपाधि प्राप्त की है। हिमंाशु ने मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे इंन्कुवेशन सैल में भ्रमण किया एवं सैल के इंचार्ज राजेश पंचसारा के साथ स्टार्टअप ग्रुपों से बातचीत की एवं प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में आगे बढ़ने के सूत्र समझाए एवं प्रबंधन संस्थान में प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. अशोक पुरोहित के साथ वर्तमान परिवेश में प्रबंधन के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। हिमांशु जैन के इस भ्रमण की प्रबंधन संस्थान डा. अर्पित, डा. असलान, डा. शालू ने सराहना की।
Related posts
-
वेबिनार में विद्यार्थियों को प्रदान की नवीनतम कौशल की समझ
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल द्वारा ‘‘ऑन कैंपस और ऑफ कैंपस अवसरों... -
मेजर ध्यानचंद के जीवन से खिलाड़ियों को लेनी चाहिए प्रेरणा
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की पांचवी इकाई द्वारा मेजर ध्यानचंद की... -
संस्कृत प्रतियोगिता में मंगलायतन विवि की छात्रा सम्मानित
Spread the loveअलीगढ़। खुर्जा के एपीके महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह पर्व का आयोजन किया गया था।...
Інтер Маямі представи офіціално перед
своє фенове двете Сі нові зірки-Ліонел меси і Серхіо https://mediapoint.com.ua/ Бускетс.