मंगलायतन विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार को व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के मध्य शुरू हो गई। पहले दिन शांति पूर्ण माहौल में परीक्षाथियो ने परीक्षा दी।
कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने परीक्षार्थियों को शुभकानाएं दी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा 31 जनवरी को संपन्न होंगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा मानक के अनुसार निर्धारित दूरी पर बिठाया गया है जिससे उन्हें एक दूसरे से नकल करने का अवसर न मिले। मंगलायतन विश्वविद्यालय में गठित उडन दस्ता भी परीक्षा के दौरान सक्रिय है। उडन दस्ता द्वारा परीक्षा कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है। परीक्षा समापन के साथ परिणाम भी यथाशीघ्र घोषित किया जाएगा।
परीक्षा संपन्न होने के बाद विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रांगण में एक दूसरे से चर्चा करते हुए दिखे। परीक्षा में आए सवालों के उत्तर को लेकर विद्यार्थियों ने अपने साथियों से संवाद किया। किसी को प्रश्नपत्र आसन लगा तो किसी को कठिन।
Very interesting info!Perfect just what I
was looking for!Money from blog
Good day! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing
very good success. If you know of any please share.
Thank you! You can read similar text here: Blankets
Small investments in accessibility and innovation can deliver be a game-changer for tourism destinations everywhere. But양주출장안마, despite 1.3 billion worldwide people already experiencing significant disability, many destinations and tourism businesses are still failing to embrace the many benefits of welcoming these travellers.