गोष्ठी में गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रथम वीर बाल दिवस का आयोजन एनएसएस व एमयूएससी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वेबिनार के माध्यम से आयोजित गोष्ठी के प्रारंभ में छात्र निदेशक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर वीर बाल दिवस प्रथम बार भारत में मनाया जा रहा है। आज के दिन गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब को जीवित दीवार में चिनवा दिया गया था। गोष्ठी में साहबजादों की निष्ठा, देश के प्रति कुर्बानी को शत-शत नमन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. पूनम रानी, लव मित्तल व अन्य सीनियर पदाधिकारियों ने श्रद्धा भाव प्रकट किए। छात्रों में मोहित, सचिन आदि ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में युवा पीढ़ी काे आह्वान किया कि देश हमारे लिए सर्वप्रथम है और हमें भी आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए न्यौछाबर होने को तैयार रहना है।

Related posts

Leave a Comment