अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रथम वीर बाल दिवस का आयोजन एनएसएस व एमयूएससी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वेबिनार के माध्यम से आयोजित गोष्ठी के प्रारंभ में छात्र निदेशक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर वीर बाल दिवस प्रथम बार भारत में मनाया जा रहा है। आज के दिन गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब को जीवित दीवार में चिनवा दिया गया था। गोष्ठी में साहबजादों की निष्ठा, देश के प्रति कुर्बानी को शत-शत नमन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. पूनम रानी, लव मित्तल व अन्य सीनियर पदाधिकारियों ने श्रद्धा भाव प्रकट किए। छात्रों में मोहित, सचिन आदि ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में युवा पीढ़ी काे आह्वान किया कि देश हमारे लिए सर्वप्रथम है और हमें भी आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए न्यौछाबर होने को तैयार रहना है।
Related posts
-
Ananya became Miss and Sachin became Mr. Fresher, Ritika became Mr. and Divya became Miss Evening
Spread the loveSenior students of Nursing Department of Mangalayatan University organized a fresher party to welcome... -
अनन्या मिस व सचिन मिस्टर फ्रेशर, रितिन मिस्टर व दिव्या बनी मिस इवनिंग
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के स्वागत में... -
मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के विद्यार्थियों ने अंतराष्ट्रीय रेडियोलॉजी...