मंगलायतन विश्वविद्यालय में चार दिवसीय व्यक्तिगत विकास व रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीएसी, आईबीएमसी, टीएनपी विभाग द्वारा रूबिकन स्किल डवलपमेंट के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विद्यार्थिंयों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें करीब 125 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई।
प्रशिक्षक मोहित मोर्य ने संगठनात्मक संरचना, ई-मेल शिष्टाचार, बॉडी लेंग्वेज, समूह चर्चा, साक्षात्कार आदि विषयों का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को अपने अंदर इस तरह का विकास करना चाहिए कि उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हांे। इसके लिए व्यक्तिगत विकास की आवश्यकता है। प्रशिक्षक श्रुति ने साक्षात्कार के दौरान आने वाली दिक्कतों के साथ ही बॉडी लेंग्वेज किस तरह की होनी चाहिए की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम उनके लिए बहुत की उपयोगी साबित हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रो. राजीव शर्मा, सह संयोजक राजेश पंचासरा, सह समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन व लव मित्तल रहे। कार्यक्रम के आयोजन में कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. देव प्रकाश व प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत का विशेष सहयोग रहा।
This training program at Mangalayatan University is a great initiative to equip students with essential skills for their future careers. It’s commendable that the university is focusing on personal development alongside academic education.
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
I do not even understand how I ended up here, but I assumed this publish used to be great
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.
very informative articles or reviews at this time.
This is going to help so many people.