मंगलायतन विश्वविद्यालय के आईबीएमईआर डीओपी में प्रधानाचार्य प्रो. देवप्रकाश दहिया व सुशांत शर्मा के नेतृत्व में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। उनके अभिनंदन में दी गई फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर रियान और मिस फ्रेशर दिशा को चुना गया। वहीं मिस्टर हेंडसम तेजश और मिस ब्यूटी वंशिका को चुना गया। इनको ताज पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने डीन साइंटिफिक रिसर्च प्रो. रवि कांत, प्रो. अशोक पुरोहित ने दीप प्रज्जवलन करके की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने नृत्य और मिमिक्री की। रैंप पर जूनियर्स ने वॉक कर अपना परिचय दिया और सीनियर्स के टास्क पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में प्रो. सिद्धार्थ जैन, रामगोपाल सिंह, सुजाता शर्मा, हिमांशु गर्ग, पूनम भारद्वाज, जितेंद्र कुमार रहे। आयोजन की बागडोर आकाश, निखिल, कुनिका, विष्णु ने संभाली। संचालन रितिका व कुमकुम ने किया। इस अवसर पर प्रो. जयंतीलाल जैन, डा. अब्दुल बदूद सिद्दिकी, प्रो. दशरथ, डा. नियति शर्मा, डा. संजय पाल, नेहा, यादवेंद्र, आकाश, सुनील, राजकुमार, राहुल, आशीष, अंशु, उमंग, शिवकुमार, चंद्रवीर आदि मौजूद रहे।