स्पोर्ट्स कोलोसियम व अथर्वा में प्रतिभागियों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Spread the love
-मंगलायतन विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोलोसियम व अथर्वा 2025 वार्षिकोत्सव में खेलों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची हुई है। जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को अपने खेल कौशल और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। पांच दिवसीय उत्सव में खिलाड़ियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों में अपना दमखम दिखाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य व संगीत की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। स्पर्धात्मक माहौल में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर दर्शकों द्वारा उत्साहवर्धन भी किया गया।
प्रतियोगिता टेबल टेनिस बालक वर्ग सिंगल में नमन एवं डबल्स में अभिनव व आर्यन, बालिका वर्ग सिंगल में प्रतिज्ञा एवं डबल्स में प्रतिज्ञा व आयशा प्रथम। बैडमिंटन बालक वर्ग सिंगल में अनुज, डबल्स में प्रांजल व शहजाद एवं बालिका वर्ग सिंगल में उमरा, डबल्स में उमरा व सृष्टि प्रथम रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग में डीसीईए एवं बालिका वर्ग में कृषि विभाग की टीम प्रथम रही। क्रिकेट में डीसीईए के टीम प्रथम रही। योगा में सिंगल में धीरज कुमार व माधवी एवं ग्रुप में डीसीईए व आईबीएमसी की टीम प्रथम रही। दौड़ 100 मीटर में आन्या व आशीष, 200 मीटर में प्रिया व देवेंद्र, 400 मीटर में पायल व अमरित, 800 मीटर में पूनम व शिवम, लंबी कूद में अपर्णा व संदीप, तश्तरी फैंक में आन्या व राहुल, गोला फैंक में सिद्रा व हर्षित, रिले दौड़ बालिका वर्ग में आईईआर व बालक वर्ग में डीसीईए की टीम विजयी रही।
इन कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को एक दूसरे के साथ जुड़ने, सहयोग करने और अपने कौशल का जश्न मनाने का अवसर दिया। आयोजन डायरेक्टर छात्र गतिविधि डा. मनोज वार्ष्णेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम डा. पूनम रानी, खेल डा. भारतेंदु चैहान व योग भावना राज के नेतृत्व में हुए। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार, डायरेक्टर आईक्यूएसी डा. राजेश उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts