अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो नारद 90.4 एफएम और स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे जन जागरूकता अभियान “सेहत सही लाभ कई” के तहत गांव बहादुरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष नैरो कास्टिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एएनएम अंगूरी देवी ने जानकारी दी कि बच्चों का टीकाकरण आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया । रेडियो टीम ने वहां उपस्थित माताओं और बच्चों से बातचीत करते हुए टीकाकरण के महत्व पर जागरूकता फैलाई। आंगनवाड़ी कार्यकत्री गीता रानी ने बताया कि केंद्र पर नियमित रूप से बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिससे उन्हें संक्रमित बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।
एएनएम ने कहा कि टीकाकरण बच्चों को इंफेक्शन और बैक्टीरिया से बचाने में अत्यंत जरूरी है। वहीं आशा बहन विकेश देवी ने ग्रामीण महिलाओं द्वारा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ और प्रशिक्षण की जानकारी दी।
इस अवसर पर कई माताओं, जिनमें श्री मति नीरज दीक्षित और रितु शर्मा प्रमुख थीं, उन्होंने टीकाकरण के लाभों पर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन आर.जे. यशिका ने किया, असिस्टेंट प्रोफेसर मयंक जैन और छात्रा गुंजन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।