मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा के संयोजन में आयोजित वेबिनार का विषय ‘‘कृषि व्यवसायों में विघटनकारी रणनीतियां’’ रहा। मुख्य वक्ता के रूप में पौद्धार प्रबंधन संस्थान नवलगढ़ राजस्थान के डीन प्रो. अम्बरीश शर्मा रहे।
मुख्य वक्ता ने वेबिनार को संबोधित करते हुए विघटनकारी रणनीतियों की प्रक्रिया, कृषि उत्पादन, विपणन एवं कृषि पर्यटन के प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में उद्यमिता विकास एवं रोजगार सृजन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों जैसे आईओटी, डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग, वायरलेस सेंसर नेटवर्कींग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि वर्तमान युग में कृषि व्यवसाय का अभिन्न अंग बन चुके हैं। इनकी उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता। वेबिनार के समन्वयक प्रो. अनुराग शाक्य रहे। संचालन डा. नियति शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सिद्धार्थ जैन ने किया। कार्यक्रम के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की। वेबिनार में प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. मोहम्मद अरसलान, डा. सुजीत कुमार, डा. सिराज अहमद, डा. शालू अग्रवाल, डा. उन्नति जादौन के साथ ही वैभव, विपलव, प्रिंस, विकास आदि विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
उद्यमिता विकास एवं रोजगार सृजन हेतु किया प्रेरित
