मंगलायतन विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन व नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी के संयुक्त तत्वावधान में बांझपन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। मंगलायतन हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में दंपतियों को बांझपन से संबंधित निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।
बांझपन विशेषज्ञ डा. केया पाराशर जैन ने प्रारंभिक जांच करके दंपतियों को उचित परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि आईवीएफ निसंतान दंपतियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग संतान सुख से वंचित रह जाते हैं। शिविर में आए मरीजों का टीवीएस अल्ट्रासाउंड भी निःशुल्क कराया जाएगा। डायरेक्टर प्रो. आरके शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को बांझपन के संबंध में जागरूक करना था। शिविर के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की। शिविर के आयोजन में विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट, डा. सैयद राशिद, डा. सुनैना, काउंसलर चंद्रा का विशेष सहयोग रहा।