मंगलायतन विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग और विश्वविद्यालय पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में “यूजर अवेयरनेस प्रोग्राम–मंगलायतन विश्वविद्यालय ई-लाइब्रेरी” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में ई-लाइब्रेरी सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक उपाध्याय ने की। उन्होंने ई-लाइब्रेरी की उपयोगिता, उपलब्ध डिजिटल संसाधनों और उनके शैक्षणिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य वक्ता हेड ऑपरेशन रेफरीड वंशिका गौतम ने ई-लाइब्रेरी के उपयोग और इसके विविध लाभों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि डिजिटल संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थी और शोधार्थी अपने अध्ययन, अनुसंधान और संदर्भ कार्यों को अधिक प्रभावी और सरल बना सकते हैं। समापन अवसर पर डा. दीपमाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में न केवल डिजिटल साक्षरता बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और शोध संस्कृति को भी प्रोत्साहित करते हैं।