मंगलायतन विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की बोर्ड ऑफ स्टडीज की एक महत्वपूर्ण बैठक कुलपति सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पाठ्यक्रम के विकास और संशोधन पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संकाय सदस्य शामिल हुए। चर्चाओं पर पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता, आवश्यक कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर प्रो. मसूद परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाठ्यक्रम में नई प्रौद्योगिकियों, नवाचारों और उभरते रुझानों को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। नवीन सत्र में विद्यार्थियों को व्यापक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एमए संस्कृत, हिंदी, अर्थशास्त्र की पेशकश की गई। विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित पीपीआर प्रस्तुत की गई। दूरस्थ एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों के शैक्षिक कैलेंडर पर भी चर्चा हुई। बैठक में बाहरी विशेषज्ञ इग्नू के प्रो. सीआरके मूर्ति के साथ ही मंविवि के प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. वाईपी सिंह, प्रो. मनीषा शर्मा, डा. संतोष गौतम, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. आशीष रायजादा आदि उपस्थित थे।