डेटा एनालिटिक्स व पांडा हैंड्स पर वेबिनार का आयोजन

Spread the love

तकनीकी जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास में मंगलायतन विश्वविद्यालय के कंप्यूटर इंजीनियरिंग और एप्लिकेशन विभाग ने डेटा एनालिटिक्स व पांडा हैंड्स पर केंद्रित वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में 200 से अधिक विद्यार्थी, अनुसंधान विद्वान व शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की प्रारंभ में डा. लुबना अंसारी ने स्वागत भाषण दिया। विभागाध्यक्ष डा. जावेद वसीम ने वेबिनार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी वीरेशम ने डेटा एनालिटिक्स के संबंध में प्रेरक शब्द कहे। वहीं उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित विषयों में नवीनतम रुझानों से अवगत कराने के लिए विभाग को बधाई दी। प्रमुख वक्ताओं में जीजीएसआईपीयू, दिल्ली से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन इन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की विभागाध्यक्ष डा. गीतांजलि बनर्जी और डा. मधु चैहान रही। वेबिनार में इंटरैक्टिव सत्र भी शामिल थे जहां प्रतिभागियों ने डेटा एनालिटिक्स और पांडा द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों और अवसरों के बारे में चर्चा की। वहीं व्यावहारिक कौशल प्राप्त किए जो उन्हें वास्तविक दुनिया की डेटा एनालिटिक्स परियोजनाओं में लागू करने में सक्षम बनाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक (एफईटी)ध्क्लस्टर प्रमुख डा. किशन पाल सिंह ने दिया।

Related posts