मंगलायतन विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के तत्वावधान में अकादमिक गतिविधियों पर आधारित उत्सव दक्ष 2024 का आयोजन किया जा रहा है। दक्ष के द्वितीय दिवस के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व समूहों का चयन भी हुआ।
दक्ष के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ सह पाठ्यगामी गतिविधियां विद्यार्थी के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए विद्यार्थियों को सहगामी पाठ्यक्रम और अकादमिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। दक्ष में तकनीकी प्रतियोगिता के तहत खजाने की खोज, सी और सी प्लस प्लस प्रश्नोत्तरी, वेब प्रोग्रामिंग, लेदर मास्टर, एड-मैड शो, थर्ड आई, वीब्लॉग, सर्किट क्वेस्ट, पोस्टर, मूट कोर्ट का आयोजन हुआ। साहित्यिक प्रतियोगिता के तहत एक्सटेम्पोर, काव्य पाठ, निबंध लेखन, कहानी लेखन, प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। ललित कला प्रतियोगिता के तहत ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग का आयोजन हुआ। नाट्य प्रतियोगिता के तहत स्किट, माइम, मोनो एक्टिंग, वन एक्ट प्ले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत के साथ ही प्रो. मनोज वार्ष्णेय, डा. स्वाति अग्रवाल, डा. पूनम रानी, डा. दीपशिखा सक्सेना, देवाशीष चक्रवर्ती का सहयोग रहा। वहीं छात्र परिषद के राजुल, अनन्या, शिवम, रिजवान, चंचल, अनन्य, आशुतोष, अजिता, शिवम, चेतना, साहस, नंदिनी, विपिन, नंदिनी का सहयोग रहा।