मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य एवं कला विभाग को ‘‘पारंपरिक विरासत के संरक्षण में भारतीय दृश्य और प्रदर्शन कला की भूमिका’’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने के लिए भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) से अनुदान का अनुमोदन पत्र प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने दृश्य एवं प्रदर्शन कला विभाग (डीवीपीए) की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। वहीं उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संगोष्ठी एक शानदार सफलता होगी। विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में ललित कला और संगीत के क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे और अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। विद्यार्थियों को भी इस संगोष्ठी का लाभ प्राप्त होगा।
मंविवि को राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए मिला अनुदान
