मंगलायतन विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थानों से पहुंचे 422 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। मेले में मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि आदि से संबंधित 24 संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। संस्थानों के अधिकारियों ने साक्षात्कार के आधार पर 262 विद्यार्थियों का चयन किया।
रोजगार मेले का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने फीता काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी के लिए निश्चित रूप से यह बेहतर अवसर आया है। यहां आई सभी संस्थाओं की अपनी विशेषता है। आप अपनी रुचि व महत्वाकांक्षा के अनुसार प्राथमिकता तय करके साक्षात्कार के लिए प्रस्तुत हो। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में अपनी क्षमताओं को बेहतर तरीके से प्रकट करें। सेवा योजना के सहायक निदेशक चंद्रचूर्ण दुबे व रोजगार अधिकारी मनोज भारती ने वृहद रोजगार मेले की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को करियर से संबंधी टिप्स दिए। संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, प्रो. सौरभ कुमार ने विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। संयोजक प्रो. सिद्धार्थ जैन व समन्वयक डा. विपिन कुमार, रामगोपाल सिंह, नसीम, सुजीत व आशीष विमल रहे। मेले में सेवायोजना के योगेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, योगेश उपमन्यु का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. आरके शर्मा, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, सरताज खान, डा. संतोष गौतम, डा. संजय पाल, मनीषा उपाध्याय, रोविन वर्मा आदि थे। विश्वविद्यालय द्वारा सेवा योजना व सभी कंपनियों के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।