मंगलायतन विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था। जिसका विषय ‘‘विभिन्न बहु-विषयक क्षेत्रों में नवीन अनुसंधान पद्धतियों की खोज और उनके संभावित भविष्य के प्रभाव’’ था। सम्मेलन में कुलपति प्रो. सिद्दी वीरेसम, निदेशक आईईटी डा. किशनपाल सिंह ने अपने विचार साझा किए।
सम्मेलन का उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को विचारों का आदान प्रदान करने। शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करने और विविध बहु-विषयक क्षेत्रों में नवीन अनुसंधान पद्धतियों के संभावित भविष्य के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। दोनों दिनों 104 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रति संयोजक अवतार सिंह कुंतल रहे। इस आयोजन पर मोहन माहेश्वरी, कुनाल, श्वेता भारद्वाज आदि थे।