मंगलायतन विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ
मंगलायतन विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर विभागीय टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को खेल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस व चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पहले दिन वॉलीबॉल व चेस प्रतियोगिता हुई।
टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने फीता काटकर किया। प्रति कुलपति ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षा के साथ खेल का विशेष महत्व है। खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। कुलसचिव ने अपने प्रेरक उद्बोधन में खिलाड़ियों से कहा कि शिक्षा के साथ वह अवसर को तलाशें जो आपको खुशी दें और अपने अंदर वह प्रतिभा पैदा करें जो आपके जीवन में काम आए। खेल सिर्फ एक आयोजन नहीं है इसमें करियर के भी बहुत सारे अवसर हैं। खेल को संयम और खेल भावना के साथ खेलें।
पहले दिन वॉलीबॉल में स्पोकिंग व सेवन स्टार टीम ने जीत दर्ज कराई। वहीं चेस में आशुतोष, उमेश, खान मोहम्मद, मोहित, नरेंद्र विजयी रहे। संयोजक प्रो. सिद्धार्थ जैन व समन्वयक कोच सरताज खान व भावना राज रहे। कमेंट्री रामगोपाल सिंह ने की। संचालन चेतना सिंह ने किया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. आरके शर्मा, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. संजय पाल, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, जितेंद्र यादव, कैप्टन लक्ष्मण सिंह, रोविन वर्मा, नशीम खान आदि थे। विद्यार्थियों में शिवम, रितिक, कैफ, अभिषेक, अंशिका, रोहित, निवेश, विश्वास का सहयोग रहा।