मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाईयों ने संयुक्त रूप से 26वें राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।
मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन के उपरांत कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेवकों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम रानी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर एक प्रेरक प्रसंग सुनाया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने किया। कार्यक्रम अधिकारी सोनी सिंह, दीपशिखा सक्सेना व लव मित्तल ने महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। राजेश पंचसरा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भव्या चतुर्वेदी, मोहित अग्रवाल, महक मयंक, दानिस, सुमित आदि उपस्थित थे।