अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में कुलपित प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने भाग लिया। उन्होंने योग के अष्टांग सूत्र पर गहन चर्चा करते हुए सभी का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि योग से हम स्वस्थ बने रहते है और मानसिक तनाव दूर भी होता है।
योगाचार्य डा. शिव कुमार ने सभी शिक्षक, विद्यार्थियों, कर्मचारियों आदि को योग कराया। उन्होंने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए योग बहुत आवश्यक है। एक घंटे के योगाभ्यास के दौरान सर्वांगासन, हलासन, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायाम कराए गए। प्रो. उल्लास गुरुदास ने अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. सिद्धार्थ जैन रहे। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडीयर समरवीर सिंह, मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, योगेश गुप्ता, रेखा रानी, उन्नी कृष्णा नायर आदि सहित 150 लोगों ने प्रतिभाग किया।
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Expand blog