मंगलायतन विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की मान्यता प्रदान की गई है। इसकी स्वीकृति 8 यूपी बटालियन एनसीसी, अलीगढ़ द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को औपचारिक रूप से प्रदान की गई। विश्वविद्यालय में प्रथम चरण में बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीटेक जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत 50 सीनियर डिवीजन कैडेटों का नामांकन होगा। चयन प्रक्रिया में निर्धारित मापदंडों के अनुसार केवल वही विद्यार्थी नामित किए जाएंगे जो भारतीय नागरिक हैं, जिनकी आयु 26 वर्ष से कम हैं। इसके साथ ही किसी अपराध में दोषी नहीं पाए गए हैं। प्रशिक्षण और समन्वय हेतु 8 यूपी एनसीसी बटालियन से हवलदार मोहम्मद यामिन खान को यहां तैनात किया गया है। वे प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन करेंगे। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने बताया कि यह मान्यता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गौरव का विषय है। क्योंकि इससे उन्हें राष्ट्रसेवा, अनुशासन, नेतृत्व एवं शारीरिक दक्षता में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए एनसीसी निदेशालय एवं 8 यूपी बटालियन का आभार प्रकट किया।
Related posts
-
भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक विज्ञान के संगम पर आधारित पुस्तक का विमोचन
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सोनी... -
दिवाली पूजन में विद्यार्थियों ने रंगों में दिखाई भक्ति और सृजनशीलता की झलक
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान में दीपोत्सव के अवसर पर दिवाली पूजन... -
मंगलायतन विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 75 विद्यार्थियों का चयन
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार...