-मंगलायतन विश्वविद्यालय में 8 यूपी बटालियन द्वारा एनसीसी शिविर का आयोजन
मंगलायतन विश्वविद्यालय प्रांगण फौलादी हौसलों और देशभक्ति की गरज से गूंज रहा है। यहां 8 यूपी बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मंगलायतन विश्वविद्यालय के साथ ही 15 कॉलेजों के करीब 500 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें बालक व बालिका दोनों शामिल हैं। एनसीसी के अधिकारियों के साथ ही 25 प्रशिक्षकों द्वारा कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सूरज की पहली किरण के साथ ही मैदान में कैडेट्स का अनुशासन के साथ देशभक्ति देखते ही बनती है।
शिविर के तृतीय दिवस कैडेट्स ने सुबह दौड़ और सख्त पीटी के साथ दिन की शुरुआत की। युद्ध कौशल में दक्षता लाने के उद्देश्य से राइफल फायरिंग, फायर कंट्रोल ऑर्डर और बैटलफील्ड में दूरी का सटीक अनुमान लगाने की ट्रेनिंग दी गई। वहीं शिविर के दौरान एनसीसी निदेशालय लखनऊ द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारी भी कैडेट्स से कराई जा रही है। यहां तैयार कैडेट्स अपने अचूक निशाने में परिपक्व होकर भविष्य में सेना का गौरव बढ़ाएंगे। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में भी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लूंबा ने कहा कि ये शिविर सिर्फ प्रशिक्षण का मंच नहीं, बल्कि कैडेट्स के चरित्र निर्माण, अनुशासन और जिम्मेदारी के भाव को गढ़ने वाली कार्यशाला है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता और धैर्य जैसे सैनिक गुणों का बीजारोपण होता है। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह चैहान ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए नैतिक जिम्मेदारी व राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया। विश्वविद्यालय में शिविर के आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी कैडेट्स देश निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हैं।
युद्ध कौशल में दक्षता लाने के उद्देश्य से कैडेट्स को दिया फायरिंग का प्रशिक्षण
