जिम्मेदारी व समर्पण का होता है नर्स का कार्य

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्व नर्स दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने नर्स दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नर्स के कार्य को सराहा। आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित व फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सामने कैंडल जलाकर किया गया। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम ने कहा कि नर्स का कार्य बहुत ही समर्पण, जिम्मेदारी का होता है। विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाओं के साथ नर्सिंग की उच्चतम शिक्षा प्रदान की जाती हैं। प्रो. आरके शर्मा ने विश्व भर की नर्सिंस के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों को सराहा। उन्होंने नर्सिंग कोर्स को चुनने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य प्रो. शिवराज त्यागी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सेस पूरे विश्व में अपनी सेवाएं देती है। कोई भी मेडिकल सर्विस बिना नर्सिंग के पूर्ण नहीं है। इस दौरान छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना, नृत्य आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पोस्टर प्रतियोगिता में विमलेश, अंजू, यशोदा, पूनम, ज्योति प्रथम, विनीता, कविता, शिवानी, ज्योति, सितारा द्वितीय व रिंकी, रितु, प्रीति, उमा तृतीय स्थान पर रहे। डा. धीरेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन छात्रा अजिता सिंह ने किया। समन्वयक नितिन कुलश्रेष्ठ, चंद्रेश सिंह, नेहा कुशवाह थी। इस मौके पर प्रवीन टेलर, प्रीति मिश्रा, अंकिता लाल, मधु, लकी व्यास, दुर्गेश, रोबिन वर्मा आदि थे।

Related posts