मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सम्मेलन में भागीदारी की है। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में किया गया था। सम्मेलन का विषय ‘‘हृदय रोग: रोकथाम, प्रबंधन और उपचार’’ था।
राष्ट्रीय सम्मेलन में बी फार्मा चतुर्थ सेमेस्टर के साहस श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, अनन्या द्विवेदी, वंशिका सिंघल, प्रांशु पाठक और छठवें सेमेस्टर के दीपांशु, विष्णु, कुमकुम, कुनिका जैन आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा जगत के प्रख्यात प्रोफेसरों से हृदय रोगों की बुनियादी समझ को विस्तार से सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रा वंशिका सिंघल व छात्र प्रांशु पाठक ने सम्मेलन में हृदय संबंधी रोगों की मूल जानकारी विषय से संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किया। प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी वीरेशम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाले इस प्रकार के आयोजनों में अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरणा मिलेगी।