मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्टार्टअप हेतु वित्तीय योजनाओं पर हुई संगोष्ठी

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (यूआईआईसी) के तत्वावधान में में “फाइनेंशियल स्कीम्स फॉर स्टार्टअप कंपनी इन इंडिया” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश में उपलब्ध विभिन्न वित्तीय योजनाओं, निवेश अवसरों और स्टार्टअप्स को सहयोग देने वाली नीतियों की जानकारी प्रदान करना था।
मुख्य वक्ता दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डा. लता रानी रहीं। उन्होंने स्टार्टअप वित्त प्रबंधन की जटिलताओं को सरल तरीके से समझाते हुए सरकारी अनुदान, वेंचर कैपिटल फंडिंग, एंजेल इन्वेस्टमेंट और बैंक ऋण जैसी योजनाओं का विस्तृत परिचय दिया। पूंजी जुटाने की रणनीतियों, अनुपालन प्रबंधन और सुदृढ़ वित्तीय प्रोजेक्शन तैयार करने के व्यावहारिक पहलुओं पर विशेष जोर दिया। डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने अनुसंधान, नवाचार और व्यवसायीकरण के बीच संबंध को रेखांकित करते हुए छात्रों को वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता पर बल दिया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा. अर्शी मलिक ने स्वागत संबोधन में विश्वविद्यालय की नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। छात्रों से नए विचारों को व्यावसायिक रूप देने के लिए ऐसे अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। यूआईआईसी प्रबंधक डा. विपिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागियों का आभार जताया। संचालन अंशिका और चारु ने किया।

Related posts