मंगलायतन विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 75 विद्यार्थियों का चयन

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस ड्राइव में कुल 75 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ, उन्हें बेहतर पैकेज पर जॉब का अवसर प्राप्त हुआ है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के चरणों से गुजरना पड़ा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने 43 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया। जबकि यूफ्लेक्स लिमिटेड ने 32 विद्यार्थियों को जॉब के अवसर प्रदान किए।
विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार भी करता है। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल की सक्रियता और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को दर्शाती है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य वातावरण से परिचय होता है और उन्हें अपने करियर की दिशा तय करने में सहायता मिलती है। प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा. अर्शी मलिक और प्रभारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए इसी प्रकार की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिल सकें। इस अवसर पर प्रो. राजेश उपाध्याय, प्रो. किशन पाल सिंह, श्वेता भारद्वाज सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts