मंगलायतन विश्वविद्यालय में ‘‘विद्यार्थियों के उन्नत जीवन के लिए प्रसन्नता की महत्त्वता’’ विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान व डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। जिसमें प्रसन्नता के महत्व और विद्यार्थियों के जीवन में इसका प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता नोकिया नेटवर्क लिमिटेड के ग्लोबल डायरेक्टर डा. मंदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को खुश रहने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता केवल बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं होती, बल्कि यह हमारी मानसिक स्थिति, सोच और आदतों से जुड़ी होती है। यदि स्वयं को खुश रखना है तो दूसरों को खुशियां बांटे। जीवन में आभार व्यक्त करते रहना चाहिए, इससे सकारात्मक भावनाएं उत्पन्न होती हैं, तनाव कम होता है और मानसिक शांति मिलती है। सामाजिक कार्यों में भाग लेना भी खुशी का बेहतर स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के साथ सकारात्मक सोच को प्रसन्नता की कुंजी बताया। आभार व्यक्त सीडीओई के डायरेक्टर प्रो. अनुराग शाक्य ने किया। संचालन डा. नियति शर्मा व डा. दीपिका बांदिल ने किया। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में प्रसन्नता अपनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डा. राजेश उपाध्याय, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. रोबिन वर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. शालू, डा. सुजीत, डा. अरसलान, शिल्पा शर्मा, शुभम उपाध्याय आदि थे
विद्यार्थी जीवन में उन्नति हेतु प्रसन्नता जरूरी
