मंगलायतन विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में महावीर जयंती की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को विश्व णमोकार मंत्र दिवस भी भक्ति और आस्था के साथ मनाया गया। जैन विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से पूजन, अभिषेक और णमोकार महामंत्र का जाप किया। इस दौरान विश्व शांति व मानव कल्याण की उन्नति की कामना की गई। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने णमोकार महामंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अनादि और निधन मंत्र है, जो सभी जीवों के कल्याण की कामना करता है। इसका जाप मानसिक शुद्धि, आत्मिक शांति और सद्गति का मार्ग प्रशस्त करता है। समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन णमोकार मंत्र के विविध आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और आत्मिक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। संचालन अंशिका जैन ने व आभार मयंक जैन ने व्यक्त किया। छात्र हर्षित जैन, शुभम जैन का विशेष सहयोग रह। इस अवसर पर आगम जैन, रजत, अक्षत जैन, सम्यक, दिव्यांशी, रोहित, प्रश्वी, सृष्टि, हर्षिता, अर्पित, निवेश, आर्जव आदि थे।
मंगलायतन विश्वविद्यालय में गूंजा णमोकार महामंत्र
