मंगलायतन विश्वविद्यालय में मंगलायतन जर्नल आफ मैनेजमेंट एवं काॅमर्स का विमोचन हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोधकर्ता, शिक्षाविद प्रबंधन और वाणिज्य के क्षेत्र में अपने शोधकार्य को प्रकाशित करके गुणवत्तापूर्ण शोधपरक जानकारियां साझा कर सकते हैं। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने जर्नल के प्रकाशन को विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताते हुए आशा व्यक्त की कि यह जर्नल वैश्विक शोध के परिदृश्य में अपना गुणवत्तापूर्ण स्थान बनाएगा। मुख्य संपादक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने कहा कि जर्नल का उद्देश्य प्रबंधन और वाणिज्य के क्षेत्र में शोध कार्यों के शोध पत्रों को प्रकाशित कर समीक्षा लेखों, विचारों के साथ-साथ पुस्तक समीक्षाओं के माध्यम से नए अनुसंधानों और मौलिक कार्यों का प्रचार-प्रसार करना है। जर्नल के सलाहकार मंडल में मंगलायतन के साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय व राज्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को रखा गया है। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. महेश कुमार, प्रो. मनीषा शर्मा, डा. अशोक उपाध्याय, डा. पूनम रानी, डा. सुजीत महापात्रा, डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. दीपिका बांदिल, प्रो. प्रदीप कुमार, योगेश कौशिक, तरुण शर्मा आदि थे।
मंगलायतन जर्नल ऑफ मैनेजमेंट एंड काॅर्मस का हुआ विमोचन
