मंगलायतन की छात्रा तजीन ने बिहार और वेस्ट बंगाल ज्यूडिशियरी परीक्षा की पास

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय की छात्रा तजीन बिंत-ए-वहीद ने बिहार ज्यूडिशियरी सर्विसेज और वेस्ट बंगाल ज्यडिशियरी सर्विसेज की परीक्षाओं में कामयाबी हासिल की है। विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई कर रही तजीन ने  बिहार जुडिशियरी परीक्षा में 20वां और वेस्ट बंगाल ज्यूडिशियरी परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
मंगलायतन परिसर में आकर तजीन ने अपने अध्यापकों और साथियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। तजीन ने अभी यह तय नहीं किया है कि वो बिहार में जज बनकर अपनी सेवाएं देंगी या पश्चिम बंगाल में। अपने संघर्ष से लेकर सफलता तक की बातों को साझा करते हुए तजीन बिंद-ए-वहीद ने कहा कि कोचिंग के साथ-साथ रिवीजन करने से उन्हें दो-दो एग्जाम में सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मोहदा गांव की तजीन की पढ़ाई-लिखाई लखनऊ और अलीगढ़ में हुई है। मां को अपनी प्रेरणास्रोत मानने वाली तजीन समाज के शोषित, वंचित, उपेक्षित और हर उस इंसान को न्याय दिलाने की बात करती है जिसे न्यायालय प्रणाली और संविधान पर भरोसा है।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने तजीन बिंत-ए-वहीद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंगलायतन की भावी न्यायाधीश  अपने निष्पक्ष और त्वरित निर्णयों के लिए जानी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय की एलएलएम की छात्रा तजीन के साथ-साथ मंगलायतन में विधि संकाय के विधि विशेषज्ञ डीन,डायरेक्टर और प्रोफेसर भी बधाई दी। विश्वविद्यालय के ला डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रो.जहीरुद्दीन, डा.हैदर अली, सैय्यद रजा, ममता रानी और कृष्णा ने अपने डिपार्टमेंट की छात्रा तजीन बिंत-ए-वहीद की ज्यूडिशियरी सर्विसेज में दोहरी सफलता मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की।

Related posts