मंगलायतन विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता व आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की बैठक का आयोजन कुलपति सभागार में किया गया। बैठक में नवीन विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने, शोध कार्य आदि पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में आईक्यूएसी के निदेशक डा. राजेश उपाध्याय ने विश्वविद्यालय की त्रैमासिक उपलब्धियों का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य की योजनाओं के लिए मार्गदर्शन किया। वहीं, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने प्राध्यापकों की शैक्षणिक व शोध गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय में किए जा रहे नवाचार व शोध कार्यों को लेकर संतुष्टता व्यक्त करते हुए इसे जारी रखने का आह्वान किया। बैठक में ऑन लाइन मूक विषयों का पाठ्यक्रम में शामिल करने, भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित विभिन्न विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के साथ ही पाठ्येतर गतिविधियां पर विशेष बल दिया गया। बैठक में प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. अनुराग शाक्य आदि ने भी महत्वपूर्ण सुक्षाव रखे। इस अवसर पर प्रो. मनोज शर्मा, डा. सोनी सिंह, डा. अशोक उपाध्याय, डा. दीपशिखा सक्सेना, मनोज गुप्ता, लव कुमार, मोहन माहेश्वरी, वीरेंद्र अग्रवाल, अनन्य वाष्र्णेय आदि थे।