मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक डा. बृजेश शर्मा को अनुसंधान में सर्वश्रेष्ठ नवाचार के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ अभिनव विचार’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें मध्य प्रदेश की एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा 11 दिसंबर 2024 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। सम्मेलन का विषय ‘‘ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट: फार्मास्यूटिकल अप्प्रोचेस’’ था। यह सम्मेलन विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों का एक बड़ा मंच था। सम्मेलन में फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान के निष्कर्षों और शैक्षिक विधाओं पर विचार-विमर्श किया गया। डा. शर्मा ने “डेवलपमेंट ऑफ रेकॉम्बीनैंट ह्यूमन इन्सुलिन एंड इट्स रोले इन डायबिटीज थेराप्यूटिक्स” विषय पर अपने प्रस्तुतीकरण में शोध की गहराई को साझा किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों में भाग लेना और केवल व्यक्तिगत विकास के लिए नहीं अपितु शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। उनकी उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, डा. फवाद खुर्शीद आदि ने बधाई दी।
Related posts
-
अच्छी जॉब पाने के लिए स्किल पर ध्यान दें विद्यार्थी
Spread the loveमंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रेपइंस्टा के साथ मिलकर इंजीनियरिंग विद्यार्थियों... -
सतर्क रहें, डिजिटल युग में गंभीर चुनौती है साइबर अपराध
Spread the love– मंगलायतन विश्वविद्यालय में हुआ साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अलीगढ़। आज के डिजिटल युग... -
मंगलायतन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का हुआ जॉब के लिए चयन
Spread the loveउच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि मंगलायतन...