अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मंगलायतन के डा. बृजेश शर्मा को मिला अवार्ड

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक डा. बृजेश शर्मा को अनुसंधान में सर्वश्रेष्ठ नवाचार के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ अभिनव विचार’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें मध्य प्रदेश की एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा 11 दिसंबर 2024 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। सम्मेलन का विषय ‘‘ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट: फार्मास्यूटिकल अप्प्रोचेस’’ था। यह सम्मेलन विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों का एक बड़ा मंच था। सम्मेलन में फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान के निष्कर्षों और शैक्षिक विधाओं पर विचार-विमर्श किया गया। डा. शर्मा ने “डेवलपमेंट ऑफ रेकॉम्बीनैंट ह्यूमन इन्सुलिन एंड इट्स रोले इन डायबिटीज थेराप्यूटिक्स” विषय पर अपने प्रस्तुतीकरण में शोध की गहराई को साझा किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों में भाग लेना और केवल व्यक्तिगत विकास के लिए नहीं अपितु शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। उनकी उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, डा. फवाद खुर्शीद आदि ने बधाई दी।

Related posts